कोरोना आपदा का दुष्प्रभाव उद्योगों से लेकर खेल गतिविधियों पर भी पड़ा है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून पर होने वाले कार्यक्रमों पर भी कोरोना का कहर टूट पड़ा है। इस बार कहीं भी योग शिविर आयोजित नहीं होंगे। चौधरी चरण सिंह विवि में प्रतिवर्ष होने वाला प्रसिद्ध योगाचार्य स्वामी कर्मवीर का शिविर भी नहीं लगेगा। इस बार सभी योगाचार्य ऑनलाइन योग शिविर संचालित करेंगे।
कोरोना आपदा के चलते धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगी होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ऑनलाइन ढंग से मनाया जाएगा। मेरठ जनपद में लगने वाले तमाम योग शिविर स्थगित होकर ऑनलाइन ढंग से आयोजित होंगे। मेरठ के चौधरी चरण सिंह विवि में प्रत्येक वर्ष क्रीड़ा भारती द्वारा एक सप्ताह का स्वामी कर्मवीर का योग शिविर लगता है। बाबा रामदेव के गुरुभाई स्वामी कर्मवीर की योग में बड़ी महत्ता है और हजारों लोग इस निःशुल्क योग शिविर में शामिल होते है। कोरोना संकट के कारण इस बार स्वामी कर्मवीर मेरठ नहीं आएंगे और मुजफ्फरनगर के पुरकाजी स्थित अपने आश्रम से ही फेसबुक व जूम ऐप के माध्यम से यूट्यूब पर ऑनलाइन तीन दिवसीय योग शिविर संचालित करेंगे। इसके मेरठ समेत पूरी दुनिया के लोग इसका लाभ उठा सकेंगे।
योग शिविर के संयोजक क्रीड़ा भारती के प्रांत संयोजक डाॅ.संदीप त्यागी का कहना है कि 19 से 21 जून तक यह ऑनलाइन योग शिविर आयोजित होगा। इस योग शिविर में क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के खेल मंत्री चेतन चैहान, राष्ट्रीय महामंत्री राज चैधरी, प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, कुलपति प्रो. एनके तनेजा, विधायक डाॅ. सोमेंद्र तोमर आदि ऑनलाइन योग शिविर में भाग लेंगे।
आर्ट ऑफ लिविंग ने शुरू किया योग शिविर
आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग ने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बच्चों के लिए निःशुल्क ऑनलाइन योग शिविर शुरू किया है। 17 जून से शुरू हुए इस शिविर में स्कूली बच्चों को जून ऐप के माध्यम से 21 जून तक सुदर्शन क्रिया कराई जाएगी। शिविर संयोजक योग गुरु प्रशांत सक्सेना का कहना है कि इसमें स्कूली बच्चों को खुश रखने और तनावमुक्त बनाए रखने के लिए निःशुल्क योग कराया जा रहा है।
जागृति विहार समिति भी जुटी
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर नहीं लगने पर विभिन्न संस्थाएं ऑनलाइन ही योग शिविर आयोजित करेंगी। जागृति विहार समिति के रविंद्र मलिक का कहना है कि उनकी संस्था भी ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन कर रही है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग योग करके इसका लाभ उठा सकें। इसके साथ ही कई योग प्रशिक्षक भी आॅनलाइन योग सिखाने में जुटे हैं।