पटना । बिहार में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूबे में कोरोना मरीजों की तादाद में काफी तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है। कोरोना संक्रमण से जुड़ी सोमवार की जारी ताजा अपडेट के अनुसार सोमवार को भी राज्य में कोरोना संक्रमित कुल 196 नए मरीजों की पहचान की गई है। इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 3807 हो गई है। पटना, बेगूसराय और रोहतास ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना मरीजों की संख्या डबल सेंचुरी को पार कर चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पटना से नौ, भागलपुर से 26, सारण से सात, जमुई से तीन, मुजफ्फरपुर से दस, शेखपुरा से एक, कैमूर से एक, सीतामढ़ी से एक, सुपौल से 13, जहानाबाद से 14, अरवल से तीन, सहरसा से तीन, मधेपुरा से 17, किशनगंज से 14, बेगूसराय से 14, बक्सर से एक, औरंगाबाद से छह, नवादा से एक और सीतामढ़ी से दो नए मामले सामने आये हैं। इसके अलावा किशनगंज से चार, नवादा से चार, वैशाली से दो, गया से चार, सीवान से आठ, समस्तीपुर से तीन, बांका से पांच, अररिया से पांच, दरभंगा से 14, कटिहार से पांच, नालंदा से एक नया मामला सामने आया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी ताजा अपडेट के अनुसार प्रतिदिन सैकड़ों प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं जिससे कारण कोरोना संक्रमित मजदूरों की संख्या में रोज इजाफा हो रहा है। राज्य सरकार ने बताया कि सिर्फ पिछले 24 घंटे के भीतर सैकड़ों प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक महाराष्ट्र से आने वाले सबसे ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे पहले दिल्ली से आने वाले सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले थे। राज्य सरकार ने बताया कि महाराष्ट्र से आने वाले 648, दिल्ली से आने वाले 559, गुजरात से आने वाले 377 और हरियाणा से आने वाले 220 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
अब तक 23 की हो चुकी है मौत
बिहार में अबतक कुल 1520 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि प्रदेश में अबतक कुल 23 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस के कारण हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक बेगूसराय और खगड़िया के रहने वाले एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके साथ ही खगड़िया में अबतक सबसे ज्यादा तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बिहार में पटना, सीवान, बेगूसराय, भोजपुर और वैशाली के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है। इसके अलावा भागलपुर, मधेपुरा, जहानाबद, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सारण और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अभी भी कुल 2077 केस एक्टिव हैं।