कोलकाता । पश्चिम बंगाल में हिंसक हालात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आठ जून को सुबह 11 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में भी मंच बनेगा और सभा भी होगी। इस मीटिंग में इंटरनेट लिंक के माध्यम से भाजपा के लगभग 1000 पदाधिकारी जुड़े होंगे जो सवाल भी पूछ सकेंगे।
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण पहले की तरह मैदान में सभा करना संभव नहीं है। इस कारण सोशल मीडिया व इंटरनेट का इस्तेमाल कर सभा की जायेगी। केंद्रीय गृह मंत्री आठ जून को सुबह 11 बजे वर्चुअल मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में भी मंच बनेगा और सभा होगी। इस मीटिंग में इंटरनेट लिंक के माध्यम से भाजपा के लगभग 1000 पदाधिकारी जुड़े होंगे। वे सवाल भी पूछ पायेंगे। इसके अतिरिक्त 1000 अन्य क्षेत्रों के लोग लिंक से जुड़ेंगे, हालांकि वे सवाल नहीं पूछ पायेंगे।
उन्होंने कहा कि वर्चुअल मीटिंग से प्रदेश के ब्लॉक से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जोड़ा जायेगा। शाह के अतिरक्त इस मीटिंग को अन्य नेता भी संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया है। इस तरह की बैठकों के माध्यम से मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा। शाह की वर्चुअल मीटिंग काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि हाल में उन्होंने एक साक्षात्कार में दावा किया है कि अगले साल बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी। इसके साथ ही उन्होंने बंगाल में राजनीतिक हिंसा की संस्कृति पर भी चिंता जतायी थी। शाह ने साफ कहा था कि बंगाल एक सीमावर्ती राज्य है और देश की सुरक्षा की दृष्टि से भी बंगाल में भाजपा का शासन जरूरी है।
उल्लेखनीय है कि अमित शाह के ही भाजपा अध्यक्ष रहते पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने 18 सीटों पर कब्जा जमा लिया है। 2021 में विधानसभा का चुनाव है और उसके पहले लॉकडाउन खत्म होते ही बंगाल की नगर पालिकाओं में चुनाव होंगे। ऐसे में शाह की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।