New Delhi : कोरोना के लक्षण वाले एक-एक व्यक्ति का टेस्ट होगा, दिल्ली के हर घर को स्क्रीन करने की तैयारीदेश की राजधानी में कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग प्रॉसेस शुरू हो रहा है। सीएम अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, 30 जून तक कंटेनमेंट जोन्स के सभी घरों की स्क्रीनिंग कर ली जाएगी। 6 जुलाई तक दिल्ली के हर एक घर को स्क्रीन करने का प्लान है। यह कवायद नए कोविड रेस्पांस प्लान के तहत है जो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संग सीएम की पिछले हफ्ते हुई बैठकों में बना। दूसरी तरफ, ICMR ने अपनी कोविड-19 टेस्टिंग स्ट्रैटजी बदल दी है। अब ‘देश हर हिस्से में सभी सिम्प्टोमेटिक व्यक्तियों’ को टेस्ट करने का फैसला किया गया है। अभी तक सिम्प्टोमेटिक केसेज की टेस्टिंग होती थी मगर उसके लिए कई नियम थे। जैसे- अस्पतालों, कंटेनमेंट जोन्स और हॉटस्पॉट्स में रहने वालों, कन्फर्म केस के कॉन्टैक्ट्स, हेल्थकेयर वर्कर्स और इंटरनैशनल ट्रेवल हिस्ट्री वालों की टेस्टिंग हो रही थी। अब लक्षण दिखने पर कोरोना टेस्ट कराया जा सकता है।
Previous Articleसंबित पात्रा का वार- भ्रम फैला रही कांग्रेस
Next Article कोरोनिल : जांच के बाद दी जाएगी अनुमति : आयुष मंत्री
Related Posts
Add A Comment