दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि उप-राज्यपाल ने अब जो नई व्यवस्था बनाई है कि कोरोना के हर मरीज को क्वारंटाइन सेंटर जाना जरूरी है, इससे बड़ी समस्या पैदा हो गई है। व्यक्ति को पॉजिटिव आते ही क्वारंटाइन सेंटर जाना पड़ता है। अगर वो नहीं जाता तो उसे पुलिस और प्रशासन के फोन आने लगते हैं।
सिसोदिया ने कहा कि मैंने उप-राज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर इस आदेश को वापस लेने का अनुरोध किया है। दिल्ली में होम आइसोलेशन के लिए उप-राज्यपाल के आदेश ने केजरीवाल सरकार की समस्या बढ़ा दी है। ऐसे में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उनसे अपील की है कि होम आइसोलेशन को लेकर दिल्ली सरकार की जो पुरानी नीति थी उसी को लागू करने के आदेश दिए जाएं। इसके लिए सिसोदिया ने उप-राज्यपाल को पत्र लिखा है। इस बात की जानकारी उन्होंने ऑनलाइन पत्रकार वार्ता में दी।
सिसोदिया ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली में होम आइसोलेशन को लेकर उप-राज्यपाल बैजल द्वारा दिए गए आदेशों के बाद से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को क्वारंटीन सेंटर जाने का डर सता रहा है। अगर अब कोई कोरोना संक्रमित होता है तो उसे क्वारंटीन सेंटर जाकर जांच के लिए लाइन में लगना होगा। जिससे लोगों की समस्या तो बढ़ेगी ही साथ ही संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ेगा।
सिसोदिया ने कहा कि अगर एंबुलेंस संक्रमित लोगों को क्वारंटीन सेंटर ले जाने के लिए लगाई जाती है तो वो पहले किसे ले जाएं, गंभीर स्थिति में जो मरीज है उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाए या जो संक्रमित एसिंप्टोमेटिक है और सामान्य स्थिति में है उसे क्वारंटीन सेंटर ये जांचने के लिए ले जाएं कि होम आइसोलेशन मिल सकता है या नहीं।
दिल्ली सरकार ने होम आइसोलेश पर रोक का पहले दिन से विरोध किया था। जिसके बाद केंद्र सरकार ने अपना फैसला बदला और होम आइसोलेशन के लिए जांच और घर में दो कमरे होने की शर्ती रखी। इसके साथ ही मरीज को गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए तभी उसको होम आइसोलेशन दिया जाएगा। इन सबकी जांच के लिए उसे पहले क्वारंटीन सेंटर जाना होगा।
सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने उप-राज्यपाल बैजल को पत्र में लिखा है कि वो जल्द से जल्द राज्य आपदा प्रंबधन प्राधिकरण की बैठक बुलाएं और पुरानी व्यवस्था लागू करने के आदेश दें।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 2,909 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 62 हजार के पार पहुंच गई है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 58 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 2,233 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में बीते तीन दिन से प्रतिदिन संक्रमण के 3 हजार या उससे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इससे पहले रविवार को मृतकों की संख्या 2,175 थी। बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमितों की संख्या अब 62,655 हो गई है।