देवघर । जिला परिषद अध्यक्ष रीता देवी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद की बैठक हुई। बैठक में कोविड-19 पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में अधिक से अधिक लोगों का सैंपल जांच भेजने, अस्पताल परिसर के अनुसार मूलभूत सुविधाएं, सभी वार्डों में पानी की व्यवस्था बहाल करने, ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने, अस्पताल परिषद के अनुसार चार हाई मास्क लाइट लगाने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही वर्नवार्ड में अतिरिक्त एसी लगाना एवं अन्य सभी आवश्यक कार्य को कराने की सहमति प्रदान की गई है।