रांची प्राईवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की झारखंड इकाई की ओर से बुधवार को रांची के डोरंडा स्थित 56 सेट मैदान में लॉक डाउन के कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों को गमछा देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उनके बीच मास्क, सेनेटाइजर व खाद्य सामग्री भी वितरित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और मंत्री रामेश्वर उरांव ने करीब 500 गरीब परिवारों के बीच अनाज का वितरण भी किया।
उरांव ने कहा कि कोरोना वायरस के राष्ट्रव्यापी पूर्ण तालाबंदी के बीच राज्य सरकार ने हर जरुरतमंद परिवारों को अनाज उपलब्ध कराने का काम किया।देशभर के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गयी और उन्हें हवाई, ट्रेन और बसों के माध्यम से सुरक्षित तरीके से घर वापस पहुंचाने में मदद की गयी। इसके अलावा उन्हें एकांतवास केन्द्र में रखने और एकांतवास अवधि पूरा हो जाने के बाद गांव-पंचायत में ही उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में मनरेगा और अन्य योजनाएं शुरू की गयी। उन्होंने कहा कि अब बारिश का मौसम आने वाला है। ऐसे में पौधरोपण और अन्य निर्माण योजनाओं के माध्यम से सिर्फ प्रवासी श्रमिकों ही नहीं, बल्कि यहां रहने वाले सभी श्रमिकों को भी रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में राजस्व संग्रहण के काम में कमी आयी है। ऐसे में केंद्र सरकार से आर्थिक पैकेज और अगले छह महीने तक जरूरतमंद परिवारों को अनाज मुहैय्या कराने में सहयोग की अपील की गयी है।
प्राईवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की झारखंड इकाई के चेयरमैन आलोक कुमार दूबे ने कहा कि संकट के इस दौर में कोरोना योद्धाओं की कर्त्तव्यनिष्ठा की सभी सराहना कर रहे है। वहीं राज्य सरकार के अलावा आर्थिक लोगों से संपन्न लोगों से भी अपील है कि संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए लोग आगे आये।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, राहुल गांधी के निर्देशानुसार पूरे देश में गरीबों के सहायतार्थ सेवा करने का निर्देश दिया है, जो पूरे झारखंड में कांग्रेस के कार्यकर्ता ईमानदारी से आम जनों की सेवा कर रहे हैं।