धनबाद। जोगता थाना अंतर्गत सिजुआ 10 नंबर मोड़ स्थित एक आवास में मंगलवार को छापेमारी कर लगभग एक किलो अवैध गांजा जब्त किया गया है। छापेमारी के दौरान गांजा विक्रेता टीम को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। टीम ने जब्त गांजा को जोगता पुलिस को सौंप दिया। बताया जाता है कि सिजुआ 10 नंबर मोड़ से भारी पैमाने पर गांजा खरीद बिक्री एक अर्से से किया जा रहा था। जिसकी सूचना किसी ने दूरभाष से एसएसपी अखिलेश बी वारियर को दिया। सूचना मिलने के बाद छापेमारी के लिए एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने टीम का गठन कर आवास में छापेमारी करने का निर्देश दिया।
Previous Articleकोरोना संकट में झारखंड में बेरोजगारी दर बढ़कर 59.2% हुई: बाबूलाल
Related Posts
Add A Comment