धार। धार जिला मुख्यालय स्थित भोज जिला अस्पताल में शुक्रवार को एक ही दिन में रात्रि 8 बजे तक चार नवजात शिशुओं की एसएनसीयू मे मौत हो गई, जिसके चलते अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन जीपीएस ठाकुर के अनुसार, चारों बच्चों की मौत का कारण अलग-अलग है। एक बच्चे की मौत सुबह 9:00 बजे, जबकि दो बच्चे की शाम 7:00 बजे तथा एक की मौत रात 8:00 बजे हुई। जिस बच्चे की मौत रात 8:00 बजे हुई, उसको लेकर बताया जा रहा है कि मां को दूध पिलाने के लिए सौंपा गया था, उसके बाद बच्चे को जब दोबारा एसएससी में दिया गया तो उसे उल्टी हुई। डॉक्टरों द्वारा बचाने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद स्वजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। बच्चे की मौत का कारण निमोनिया बताया गया है। सिविल सर्जन डॉ. ठाकुर ने बताया कि कुछ बच्चे गंभीर अवस्था में थे। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरसी पालिका ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं। प्रथम दृष्टया में लापरवाही नजर नहीं आ रही है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version