New Delhi :भारत-चीन के बीच टेंशन की खबरों के बीच पाकिस्तान सीमा पार से भारतीय इलाके में हथियारों की सप्लाई करने की साजिश रच रहा है। पाकिस्तानी इलाके से भारतीय इलाके में हथियार भेजने के लिए ड्रोन इस्तेमाल किए जा रहे हैं। ऐसे ही एक ड्रोन को भारतीय जवानों ने कठुआ जिले में जब्त किया है। कठुआ के पनसार इलाके में बीएसएफ के जवानों ने शनिवार सुबह एक ड्रोन को आसमान में उड़ते देखा था। सीमा पार से आ रहे इस ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए बीएसएफ ने तत्काल इसे गिरा दिया। भारतीय जवानों ने ड्रोन के जमीन पर गिरने के बाद सीमा पार से आई एक बंदूक के इसमें बंधा हुआ देखा। जवानों ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। ड्रोन के साथ मिली बंदूक पर यूएस की सील लगी है, ऐसे में यह शक है कि इसे किसी आतंकी तक पहुंचाने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही हो।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version