हरिद्वार । सेव एनिमल सेव हम्यूनिटी के युवाओं ने केरल में गर्भवती हथिनी की बर्बरता पूर्वक हत्या किए जाने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रेमनगर घाट पर मां गंगा में दीपदान कर हथिनी की आत्मशांति की प्रार्थना की। युवाओं ने बेजुबान जानवरों के साथ हमदर्दी रखने की अपील भी की। केरल में गर्भवती हथिनी को अनानास के अंदर पटाखे रख उसे खिलाकर उसकी जान लिए जाने को अत्यन्त दुखद बताया।
संस्था के सदस्य अवनीत अरोड़ा ने कहा कि केरल की यह घटना पूरी इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है। केरल जैसे राज्य में जहां 93 फीसदी लोग शिक्षित हैं। उसके बावजूद क्रूर इंसानों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाना मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य है। ऐसी घटना की जितने भी कड़े शब्दों में निंदा की जाए, उतना कम है। उन्होंने मांग की कि केरल सरकार को दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
दीपक टण्डन ने कहा कि बेजुबान जानवर पर अत्याचार करना मानवीय पहलुओं से खेदजनक है। सरकार को कड़े कानून बनाकर जानवरों की सुरक्षा करनी चाहिए। इस अवसर पर निखिल कुमार, श्याम पालीवाल, ऋत्विक सिंह, अमन वर्मा शिवम दुआ, यश भाटिया, प्रभजोत सिंह, हरलीन कौर, साक्षी उनियाल, दिव्या नेगी, शिवम घोष, विवेक, अंशुल, भारत कपिल, शिवम अरोड़ा, विशाल आदि शामिल रहे।