महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस गुरुवार से निसर्ग तूफान प्रभावित कोंकण का दौरा करेंगे। फडणवीस का यह दौरा दो दिन का होगा।
जानकारी के अनुसार देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को रायगढ़ जिले का दौरा करेंगे। यहां फडणवीस जिले में निसर्ग तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने जाएंगे। दूसरे दिन शुक्रवार को फडणवीस रत्नागिरी व सिंधुदूर्ग जिले का भी दौरा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि विधानपरिषद के विपक्षी नेता प्रवीण दरेकर निसर्ग तूफान प्रभावित जिलों का दौरा कर चुके हैं। इसी तरह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार आज बुधवार को रत्नागिरी में निसर्ग तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी रायगढ़ जिले में निसर्ग प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था।