राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़ों में मंगलवार को 34 की बढ़ोतरी हुई है। इनमें से सात मौतें पिछले 24 घंटे में हुई हैं। इस तरह दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 905 हो गई है, जबकि सोमवार को यह आंकड़ा 874 था। वहीं कोरोना के 1366 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,309 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 504 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं।
दिल्ली सरकार की ओर से बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के मंगलवार तक 31,309 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 504 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोना से सात7 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या में कुल 34 की बढ़ोतरी हुई है।
दिल्ली सरकार के अनुसार यह 34 मौतें बीते 28 मई से सात जून के बीच में हुई हैं। इस तरह दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 905 हो गई है। सोमवार को यह आंकड़ा 874 था। दिल्ली में अब तक कुल 11,861 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके अलावा 18,543 अभी एक्टिव केस हैं।
दिल्ली में जोखिम क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या 200 है। राज्य सरकार ने अब तक 14,556 लोगों को घरों में एकांतवास (क्वारंटाइन) किया है। सरकार की ओर से अब तक 2,61,079 लोगों की जांच करवाई गई है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version