मीरजापुर। तेज गरज-चमक के साथ हुई बारिश व आंधी-तूफान के चलते बारजा सहित टीन शेड ढह जाने से दो वर्षीय बालिका और ननद-भाभी की दबकर मौत हो गई। इसमें तीन अन्य लोग घायल हो गए। घटना लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौंधा बाजार की गुरुवार देर रात की है।
बरौंधा स्थित इंडियन बैंक परिसर के बगल गुल कौशल का मकान है। गुरूवार की देर रात तेज गरज-चमक व आंधी-तूफान के साथ बारिश होने लगी। बारिश के पानी से भीगने से बचने के लिए दरवाजे पर लगे टीन शेड के नीचे गुल कौशल का परिवार बैठा हुआ था। इसी दौरान गुल कौशल के मकान का अगला हिस्सा (बारजा) व टीन शेड वहां खड़े परिवार पर एकाएक भर-भराकर गिर पड़ा। इससे गुल कौशल का परिवार मलबे के नीचे दब गया। घटना के पश्चात आसपास अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों की सहयोग से मलबे के नीचे दबे सभी को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक विल्किस (55), मुन्नी (49) व दो वर्षीय बालिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि हिना (24), फलक (17), फारीन (16) को इलाज के लिए एम्बुलेन्स से अस्पताल भेजा गया।