गिरिडीह । यौन शोषण करने के बाद पीड़िता से 27 लाख रूपये ठगने के आरोपित राजेन्द्र ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।युवक को उसके घर मधुबन थाना क्षेत्र के धावाटांड से गिरफ्तार किया गया था । पुलिस के अनुसार आरोपी अपने घर पर पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने आरोपी को दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया।
राजेन्द्र ठाकुर के खिलाफ मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महुआटांड गांव की युवती ने केस दर्ज कराया था। आरोपी राजेन्द्र ठाकुर प्लंबर मिस्त्री है। बीते साल नंवबर में पीड़िता के एक पड़ोसी के घर नल की मरम्मत करने पहुंचा था। यहीं से दोनों की पहचान हुई। मोबाइल में बातचीत के क्रम में राजेन्द्र ठाकुर ने पीड़िता को अपने झांसे में लेते हुए शादी करने का प्रलोभन देकर उसके साथ यौन शोषण करने लगा। उसके झांसे में आकर पीड़िता ने अपने पिता का एटीएम कार्ड उसे दे दिया। एटीएम मिलने के बाद आरोपी ने पहले बार में 50 हजार का निकासी किया। इस दौरान आरोपी उसे एक साल तक बहलाता-फुसलाता रहा। इस तरह आरोपी ने एटीएम से कई बार में 27 लाख रुपये निकाल लिए। काफी दिन बींतने के बाद जब राजेन्द्र ठाकुर ने शादी करने से इंकार कर दिया, तो पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी मुफ्फसिल थाना पुलिस को दिया। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने जो 27 लाख उसके पिता के बैंक खाते से एटीएम के जरिए निकाला है। वह उसके पिता के रिटायरमेंट के पैसे थे, जो नवंबर माह में ही मिले थे।