आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। केंद्र सरकार की ओर से कोल ब्लॉक की नीलामी पर हेमंत सरकार के स्टैंड का सरयू राय ने समर्थन किया है। जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय ने ट्विीट कर कहा है कि हेमंत सरकार की ओर से कोल ब्लॉक नीलामी को चुनौती देना राज्यहित में सही कदम है। पर्यावरण पर इसके प्रतिकूल प्रभाव की समीक्षा और इस आलोक में राज्य के भूमि कानूनों की उपयोगिता तथा मुआवजे के संबंध में स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए। गौरतलब है कि 18 जून को केंद्र सरकार ने कोल ब्लॉक की ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया शुरू की। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में झारखंड सरकार ने कहा है कि दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के कारण कोयला खदानों की नीलामी में उचित मूल्य नहीं मिलेगा। साथ ही कोयला खदानों के व्यावसायिक खनन से आदिवासियों के जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।
रिम्स को एम्स की टक्कर का बनायें
शुक्रवार को ट्वीट में सरयू राय ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रिम्स को एम्स की टक्कर का बनायें। कोशिश करें कि जमशेदपुर का एमजीएम और धनबाद का पीएमसीएच सहित राज्य के अन्य अस्पताल इसकी कार्यसंस्कृति से प्रेरणा लें। पर्याप्त सावधानी बरतें। कहीं ऐसा न हो कि रिम्स भी एमजीएम और पीएमसीएच की राह पर चल निकले।