रांची। राज्यसभा चुनाव 19 जून को होगी। झारखंड प्रदेश में राज्यसभा के दो सीटों के लिए मतदान होना है। इसे लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से मुलाकात की। लगभग 45 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक गतिविधियां चल रही है। इस बाबत विचार-विमर्श के लिए आजसू प्रमुख सुरेश महतो से मुलाकात करने पहुंचे हैं। सीएम ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में जो लोग प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में खड़े हैं। इसमें राज्य के आंदोलकारी गुरु जी शिबू सोरेन भी चुनावी मैदान में है। आजसू भी एक आंदोलनकारी उपज है और झारखंड मुक्ति मोर्चा से ही निकली हुई एक इकाई है। इस संदर्भ में एक औपचारिक मुलाकात हुई। एक आंदोलनकारी की बात एक आंदोलनकारी समझ सकता है इसलिए यह मुलाकात की है।
वहीं मुलाकात के बाद आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। राज्य की वर्तमान स्थिति को लेकर एक जनरल चर्चा की गयी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा एक आंदोलनकारी की भावना को एक आंदोलनकारी को समझने वाले बयान पर सुदेश महतो ने कहा कि यह सच है। आजसू छात्र इकाई के रूप में इसका उपज रहा है। वही राज्यसभा चुनाव में समर्थन दिये जाने के बाबत कहा कि शुरूआती दौर में ही पार्टी ने अपना स्टैंड रखा था। आगे इसमें पार्टी निर्णय लेगी।