रामगढ़ : बरकाकाना ओपी क्षेत्र अंतर्गत हेहल, मुंडा टोली में ससुराल वालों से परेशान बहू ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस संबंध में बरकाकाना ओपी प्रभारी हर नारायण शाह ने बताया कि मुंडा टोली में राम किशोर पांडे की पत्नी प्रियंका पांडे ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। अब उसकी जान खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि बुधवार को होश में आने के बाद प्रियंका ने कहा कि ससुराल वाले उसे अक्सर जमीन के लिए प्रताड़ित करते हैं। वह दो बच्चों की मां है। लेकिन पति भी उनका साथ नहीं देता है। ससुराल के सभी सदस्यों द्वारा दिए गए मानसिक प्रताड़ना की वजह से उसने जहर खा लिया था। बरकाकाना कॉपी में प्रियंका पांडे ने अपने पति राम किशोर पांडे, ससुर सुरेश्वर पांडे, सास सीता देवी, देवर दीपक पांडे, सुशील पांडे, गोतनी दिव्या देवी और सुशीला देवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
ससुराल वालों ने जमीन के लिए किया प्रताड़ित, बहू ने खा लिया जहर
Previous Articleमोदी 2.0 के पहले साल लिये गए ऐतिहासिक निर्णयः त्रिवेन्द्र
Related Posts
Add A Comment