बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पूरा देश सदमे में है. रविवार को उनकी आत्महत्या की खबर सामने आने के बाद से हर क्षेत्र के लोग अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. हर कोई इस घटना से स्तब्ध है. अब फ्रांस  की इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी है. यूनिवर्सिटी ने सुशांत के लिए एक खास नोट ​भी लिखा है.

यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर लिखा गया है, ‘मशहूर भारतीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनकर हमें बहुत दुख हुआ. सुशांत साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स एजुकेशन को बढ़ावा देते थे. वह ISU को भी सोशल मीडिया पर फॉलो किया करते थे.

यूनिवर्सिटी ने आगे लिखा है, ‘सुशांत ने 2019 की गर्मियों में ISU के सेंट्रल कैंपस का इनविटेशन भी स्वीकार किया था लेकिन व्यस्तताओं की वजह से वह नहीं आ सके. हमारी संवेदनाएं सुशांत सिंह राजपूत उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं. उनकी यादें भारत और दुनिया भर में मौजूद उनके फैन्स के दिलों में रहेंगी.’

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत फिल्मों में आने से पहले इंजीनियरिंग स्टूडेंट थे. सुशांत की क्वाटंम फिजिक्स और एस्ट्रोनॉमी में बहुत ज्यादा रुचि थी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version