सिमडेगा। विधायक भूषण बाड़ा ने वीरांगना लक्षमीबाई की बलिदान दिवस के मौके पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है। विधायक ने कहा कि राष्ट्रहित में लक्ष्मीबाई का त्याग, बलिदान, साहस व पराक्रम इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। देश की एकता, अखंडता व स्वाभिमान की रक्षा के लिए वह सदैव प्रेरणास्रोत बनती रहेगी। उन्होंने कहा कि कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान रचित कविता खूब लड़ी मर्दानी, वो तो झांसी वाली रानी थी, निरक्षर भारतीयों को भी याद है। जिनके नाम को सुनकर अंग्रेज भयभीत हो जाते थे। ऐसी थी झांसी की रानी। उन्होंने लक्षमी बाई के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version