रांची । झारखंड में भाजपा विधायक दल के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने विधायकों को आवास आवंटन में नियम-कानून की अनदेखी कर कर भेदभाव बरतने पर नाराजगी जतायी है। मरांडी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर पूर्व से चली आ रही आदर्श परंपरा का पालन करने की सलाह दी है। मरांडी ने बताया कि राज्य में मंत्रियों एवं विधायकों को किए जा रहे आवास आवंटन में नियम-कानून को पूरी तरह ताक पर रखकर असमानता और भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के अधिकारी निरंकुश और स्वच्छंद तरीके से आवास आवंटन कर रहे हैं। अधिकारियों द्वारा आवास आवंटन में जो रवैया व मापदंड अपनाया जा रहा है, वह उचित नहीं है। इससे राज्य में एक अलग प्रकार की प्रवृति के अंकुरण से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। भाजपा विधायक दल के नेता ने कहा कि देखने में आ रहा है कि कई नए-नवेले विधायकों को उच्च श्रेणी का आवास मुहैया कराया गया है , जबकि दो-दो, तीन-तीन बार जीतकर आने वाले विधायकों को उससे निम्न श्रेणी का आवास आवंटित किया जा रहा है। यहां तक कि कुछ नये विधायकों को मंत्री स्तर तक का आवास दिया जा रहा है। जबकि कुछ पुराने विधायकों को आवास खाली कराकर वर्तमान से छोटे कैटेगरी के आवास में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार सहित सभी राज्यों में भी आवास आवंटन का नियम बना हुआ है। उसी नियम के अनुरूप आवासों का आवंटन होता है, होना भी चाहिए।
विधायकों को आवास आवंटन में नियमों व परंपरा का पालन हो : बाबूलाल
Previous Articleबॉर्डर पर नेपाल पुलिस ने की फायरिंग, एक की मौत
Next Article SC: जंग में आप सैनिकों को नाखुश नहीं रख सकते
Related Posts
Add A Comment