श्रीनगर। कुलगाम जिले के लोखडीपोरा इलाके में शनिवार को मुठभेड़ में मारे गए आतंकी के पास से सुरक्षाबलों ने एक एके-47, एक एम-4 कार्बाइन और एक पिस्तौल बरामद की गई है। हालांंकि इस दौरान उसके बाकी साथी मौके से भाग निकले जिनकी तलाश रविवार सुबह से एक बार फिर जारी है। मारा गया आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से संबंधित था।
शनिवार को सुबह कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया था। इससे सुरक्षाबलों ने कई हथियार बरामद किए थे जिसमें एक एम-4 कार्बाइन भी थी। तभी माना जा रहा था कि यह हथियार ड्रोन के जरिये आतंकियों को पहुंचाने के पाकिस्तान से भेजे गए थे।
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने रविवार को इस बारे में पुष्टि करते हुए कहा कि जैश के आतंकी एम-4 कार्बाइन रायफल रखते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कठुआ की घटना में अली भाई का नाम सामने आया है। जब हमने रिकॉर्ड खंगाले तो पाया कि पाकिस्तानी आतंकी फुरकान पुलवामा में सक्रिय है। उन्होंंने संभावना जताई कि ड्रोन से पाकिस्तान द्वारा भेजी गई एम-4 रायफल पाकिस्तानी आतंकी फुरकान के लिए ही भेजी गई हो।