रांची। कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी ने चार अनाथ बच्चों को गोद लिया है। कुछ दिन पहले ही चारों बच्चों की मां का वज्रपात में निधन हो गया था। कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी ने इन अनाथ हो चुके बच्चों को गोद लिया। इनके पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। डॉ इरफान अंसारी पगड़ाडीह पहुंचे और इन बच्चो को गोद लेने की घोषणा की। विधायक इरफान अंसारी ने कहा की वह इन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, रहने-खाने की पूरी व्यवस्था करेंगे। विधायक ने कहा कि वह सुहागी मरांडी के चारों बच्चों को अपने पैसे से पढ़ायेंगे और उन्हें मां-बाप की कमी महसूस नहीं होने देंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version