
धनबाद, जिले के कतरास थाना अंतर्गत आकाशकिनारी के समीप गुरूवार की देर रात कांग्रेस नेता शेख गुड्डू पर कार पर सवार हमलावरों ने हमला कर घायल कर दिया ।
जानकार सूत्रों के अनुसार कतरास थाना अंतर्गत भटमुड़ना मोड़ के समीप घटना को अंजाम दिया गया है । शेख गुडडू घायल अवस्था में कतरास थाना पहुंचे । पुलिस और शेख गुड्डू समर्थकों में कुछ समय के लिए नोकझोंक हुआ।
शेख गुडडू ने बताया कि हम कतरास से अपने घर बुलेट से जा रहे थे तभी आकाशकिनारी से अम्बेसडर कार में सवार कुछ लोग हमारा पीछा करते हुए भतमुड़ना मोड़ पहुंचे, मैंरे वहां पहुंचते ही एम्बेसडर कार तेज गति से मेरी और आते हुए हमें धक्का मार दिया। जिससे हम जमीन पर गिर गए और हमारा वाहन बुलेट क्षतिग्रस्त हो गया।
शेख गुड्डू का कहना है कि हमने विधायक के खिलाफ एक पत्रकार वार्ता किया था। जिससे क्षुब्ध बिधायक समर्थकों से जान मारने के नियत से हमला करवाया है। कतरास पुलिस ने घायल शेख गुड्डू को इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम भेजा ।