नई दिल्ली : देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हो रही है. ऐसा पहली बार हुआ है जब दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक हो गई हो. इसी मसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. बुधवार को राहुल गांधी ने एक चार्ट साझा करते हुए लिखा कि सरकार ने कोरोना और पेट्रोल-डीजल के दाम को अनलॉक कर दिया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मोदी सरकार ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतें “अन्लॉक” कर दी हैं. आपको बता दें कि पिछले 18 दिनों से हर रोज ये दाम बढ़ रहे हैं. हालांकि, सिर्फ आज यानी बुधवार को ऐसा हुआ कि पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े, लेकिन डीजल के दाम फिर भी बढ़ गए.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version