घाटशिला। विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता बाबूूलाल मरांडी ने कहा कि एक बाबूलाल के लिए एक बाबूलाल वोट मांगने आया है। उपचुनाव के परिणाम से भले ही राज्य सरकार की सेहत पर असर नहीं पड़े, लेकिन भ्रष्टाचार, माफिया, लूट-खसोट व जमीन लूटने वाली सरकार के खिलाफ चोट करने के लिए भाजपा को वोट जरूर दें। घाटशिला की जीत से पूरे प्रदेश में भ्रष्ट सरकार के खिलाफ एक संदेश जायेगा। बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के नामांकन के बाद आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले सभा से पहले भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो मौजूद रहे। नामांकन भरने से पहले बाबूलाल सोरेन ने अपने सरायकेला-खरसांवा में पैतृत गांव जिलिंगगोड़ा के जाहेरस्थान में पूजा अर्चना की।

इस सरकार में आदिवासियों का शोषण:
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आदिवासी हित कि बात करने वाली सरकार में सबसे ज्यादा आदिवासियों का शोषण हुआ है। मां-बहनों कि इज्जत लूटी जा रही है। सामाजिक युवा आदिवासी कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की हत्या कर दी गयी। भाजपा ने सीबीआइ जांच की मांग की लेकिन हेमंत सरकार आरोपियों को बचाने में जुट गयी। थाना एवं ब्लॉक से लेकर सभी जगह छोटे-छोटे काम के लिए भी पैसे लिए जाते है। मृत्यु प्रमाण पत्र तक के लिए पैसों की वसूली हो रही है। अपराधी बेलगाम हो गये हैं। आये दिन हत्याएं हो रही है। जल-जंगल एवं जमीन को लूटा जा रहा है। अवैध माइनिंग करने वालों को सरकार संरक्षण दे रही है। बंगलादेशी घुसपैठिए और रोहिंग्या मुसलमानों को सरकार बसाने का काम कर रही है। सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही आदिवासियों की सच्ची हितैषी वाली पार्टी है। झारखंड अलग राज्य निर्माण के सपना को भाजपा ने ही साकार किया।

मऊभंडार प्लांट और बंद खदानों को खुलवायेंगे:
बाबूलाल मरांडी ने घाटशिला की जनता से आह्वान किया की बाबूलाल सोरेन को जीतायें। निश्चित रुप से एचसीएल-आइसीसी की बंद ताम्र खदानों और मऊभंडार प्लांट को खुलवाने का काम भाजपा करेगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने के साथ ही घाटशिला के विकास को लेकर पार्टी संकल्प लेकर काम करेगी। सांसद विद्युतवरण महतो मऊभंडार प्लांट व कॉपर खदानों के लिए प्रयासरत भी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version