नई दिल्ली । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कुल संक्रमितों की संख्या विश्वभर में सोमवार को 70,91,666 से अधिक हो गई है। जबकि मृतकों की संख्या 4,06,195 पहुंच चुकी है। हांलाकि 34,61 ,119 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए है । वैश्विक आंकड़ों के अनुसार अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के मामले अमेरिका में दर्ज हुए है। वहां कोरोना संक्रमण के 20,07,449 मामले आ चुके हैं और इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 1,12,096 पार कर चुका है ।
सार्क देशों की स्थिति-
अफ़ग़ानिस्तान में अब तक 20,342 मामले दर्ज किये गए हैं। वहां इस वायरस से मरने वालों की संख्या 357 हो गई है जबकि 1,875 लोग स्वस्थ हुए हैं। बांग्लादेश में अब तक 65,769 मामले दर्ज किये गए हैं। यहां मरने वालों की संख्या 888 हो गई है, जबकि 13,903 लोग रोगमुक्त हो गए हैं। भूटान में अबतक 48 मामले दर्ज किये गए हैं । भूटान में अब तक कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है, जबकि 11 लोग रोगमुक्त भी हुए हैं।
भारत में अब तक 2,57,486 मामले दर्ज किये गए हैं । यहां मरने वालों की संख्या 7,207 हो गई है, जबकि 1,23,848 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। मालदीव में कोरोना के 1,903 मामले दर्ज किये गए हैं। इस वायरस से अब तक 8 व्यक्तियों की मौत हो गयी है, जबकि 827 संक्रमित लोग स्वस्थ हुए हैं।
नेपाल में अब तक कोरोना के 3,448 मामले दर्ज किये गए हैं । इस वायरस से अबतक 13 व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 467 लोगों को अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है। पाकिस्तान में अबतक कोरोना के 103,671 मामले दर्ज किये गए हैं। इस वायरस से अबतक 2,067 लोगों की मौत हुई है, जबकि 34,355 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। श्रीलंका में अबतक कोरोना के 1,835 मामले दर्ज किये गए हैं । इस वायरस से अब तक 11 लोगों की मौत हुई है , जबकि 941 लोगों को अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा तिवारी
Submitted By: Radha Tiwary Edited By: Govind Chaudhary Published By: Govind Chaudhary at Jun 8 2020 12:17PM