रांची। झामुमो ने भाजपा पर सीधा हमला बोला है। पार्टी ने रघुवर राज में नगर विकास विभाग को लूट का अड्डा बताते हुए कहा है कि इस लूट में मंत्री से लेकर संतरी तक हिस्सेदार रहे। पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि नगर विकास विभाग में बीते पांच वर्षों में लूट की खुली छूट रही। इस दौरान नगर विकास विभाग की उपलब्धि यह रही कि सड़क नीचे और नाली ऊपर बनायी गयी। तीन बार बड़ा तालाब की सफाई हुई और अब फिर से यह काम होना है। राजधानी के अन्य तालाबों के सौंदर्यीकरण के नाम पर लूट हुई और प्राकृतिक तालाबों को कंक्रीट का हौदा बना दिया गया।
लूट का अड्डा था जुडको
सुप्रियो ने कहा कि पिछली सरकार ने जुडको नाम की कंपनी बनायी थी। यह लूट का अड्डा था। यदि 14वें वित्त आयोग से रांची नगर निगम और नगर विकास विभाग को मिली रकम की जांच की जाये, तो बड़ी संख्या में अधिकारी जेल जायेंगे। उन्होंने कहा कि डिस्टिलरी तालाब को जबरन भरकर उसमें विवेकानंद पार्क बना दिया गया और उसकी उपयोगिता क्या है, यह कोई नहीं बता सकता। रघुवर राज में नगर निगम और नगर विकास विभाग में ठेका-पट्टा के काम भाजपा कार्यकर्ताओं को दिये गये और उन्होंने जो लूट मचायी, उसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा, झामुमो नगर विकास विभाग में बीते पांच वर्षों में हुए कार्यों की जांच की मांग करता है।
डीपीआर तक ठीक से तैयार नहीं हो पाता
झामुमो नेता ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में कांटाटोली में फ्लाइओवर बनाने के लिए रमजान के महीने में अल्पसंख्यक भाई-बहनों के घरों को तोड़ दिया गया। इसके बाद पूरा प्रोजेक्ट कैंसिल कर दिया गया। एक डीपीआर तक जुडको ठीक से नहीं बना पाती। उसे जवाब देना होगा। जुडको के अभियंता केवल लूट मचाने में लगे हुए हैं। उनमें इसकी योग्यता ही नहीं है कि राजधानी के विकास का खाका खींच सकें।
कोल ब्लॉक की नीलामी से राज्य को लाभ नहीं
सुप्रियो ने कहा कि कोल ब्लॉक की नीलामी से राज्य को पैसा नहीं मिलेगा, क्योंकि मेजर मिनरल पर केंद्र का अधिकार है। राज्य को सिर्फ डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड का पैसा मिलेगा। पहले जब रॉयल्टी मिलती थी, तो यह राशि अधिक होती थी। अब जब से डीएमएफ बना है, तब से पैसा कम आने लगा है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी एक समय पैनम कोल माइंस और अडानी के खिलाफ थे। अब उनका मुद्दा बदल गया है। सुप्रियो ने कहा कि सरकार राज्यहित में फैसले लेती है। कोयले की कमर्शियल माइनिंग अनुचित है और इस वजह से सरकार सुप्रीम कोर्ट गयी। इससे भाजपा को मिर्ची लगी। मिर्ची इसलिए लगी, क्योंकि भाजपा को औने-पौने दाम पर अडाणी और अंबानी को कोल ब्लॉक सौंपना था। ऐसा करने में हम बाधक बन रहे थे। उन्होंने कहा कि अडाणी का गोड्डा में जो पावर प्लांट बन रहा है, उसका ठेका चीन की कंपनी को मिला है और भाजपा चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की बात करती है। जनता को मूर्ख बनाकर उससे लोहा इकट्ठा करवाकर सरदार पटेल की जो मूर्ति बनवायी गयी, उसका ठेका भी चीनी कंपनी को दिया गया था। भाजपा और आरएसएस के लोग देश की बुनियादी समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की बात कर रहे हैं। आज देश में हाहाकार मचा है। ऐसे में झामुमो की सलाह है कि जिनका सर्वाधिक रिश्ता चाइना के साथ रहा है, उन सबका बहिष्कार हो। झामुमो पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर उनका साथ देगी।
बाबूलाल अपना लाभ देख रहे हैं
सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि अभी कोल ब्लॉक की नीलामी होती है, तो इससे बाबूलाल को फायदा होगा, क्योंकि उन्हें कम पैसे में कोल ब्लॉक की नीलामी से मोटी राशि मिलेगी। इसलिए वह अपने लाभ को राज्य से न जोड़ें। बाबूलाल मरांडी का चरित्र दोयम दर्जे का है। यही बाबूलाल मरांडी कुछ महीने पहले जिस भाजपा की आलोचना करते थे और कहते थे कि कुतुब मीनार से कूद कर मर जाऊंगा, हरिद्वार चला जाऊंगा पर भाजपा ने नहीं जाऊंगा, वे भाजपा की नयी-नयी नीतियों को आत्मसात कर रहे हैं। ऐसे व्यक्ति की ओर से सरकार की आलोचना की इजाजत सभ्य समाज नहीं देता।
सरकार उनकी है, जांच करायें : सीपी सिंह
पूर्व मंत्री और विधायक सीपी सिंह ने झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यदि उनके कार्यकाल में नगर विकास विभाग लूट का अड्डा बना हुआ था, तो सरकार को उसकी जांच करानी चाहिए। अब तो प्रदेश में उनकी सरकार है। ऐसे में इसकी जांच करायें। हमें इसमें कोई दिक्कत नहीं है। जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।