कोरोना के मद्देनजर राष्ट्रीय रक्त संचरण परिषद ने अस्पतालों में खून चढ़ाने को लेकर बरती जाने वाली सावधानियां संबंधित नये दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले परिषद ने 25 मार्च को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया था, जिसकी मियाद जून में समाप्त हो रही थी।
इन नए दिशा-निर्देशों के तहत मरीजों को चढ़ाये जाने वाले खून की जांच और इस प्रक्रिया में बरती जाने वाली सावधानी के नियम बताए गए हैं। इसके साथ रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों को भी तेज करने को कहा है। इस बारे में परिषद ने सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के ब्ल़ड बैंक और एड्स कंट्रोल सोसाइटी को भी इन सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version