नई दिल्ली। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन के स्तर पर नहीं पहुंचा है। इस संबंध में किए गए सीरो सर्वे के नतीजे भी यही दर्शाते हैं कि देश में अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है।
सीरो सर्वे के मुताबिक देश में एक प्रतिशत से भी कम लोगों में कोरोना का संक्रमण देखने को मिला है।
मई के महीने में किए गए सीरो सर्वे के मुताबिक, 0.78 प्रतिशत लोगों में संक्रमण के एंटीबॉडीज पाए गए। सीरो सर्वे एलीसा टेस्ट के माध्यम से किया गया है, जिसमें देश के 83 जिलों के लोगों के खून के सैंपल जांच किए गए। कोविड कवच एलीसा टेस्ट से वायरस के खिलाफ लड़ने वाले एंटीबॉडीज का पता लगाया जा सकता है। संक्रमण होने की स्थिति में उससे लड़ने के लिए शरीर द्वारा तैयार किए एंटीबॉडीज का पता चलता है।
गुरुवार को प्रेसवार्ता में बलराम भार्गव ने बताया कि सर्वे के नतीजे साफ दर्शाते हैं कि लॉकडाउन सफल रहा है। उन्होंने बताया कि सीरो सर्वे में कुल 83 जिले शामिल किए गए, जिसमें 28,595 घरों को शामिल किया गया। इनमें से 26400 लोगों के खून के नमूने लिए गए। इस सर्वे के नतीजे में पाया गया कि इन स्थानों पर .73 प्रतिशत लोगों में ही संक्रमण का प्रसार हुआ। शहरी क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले 1.09 प्रतिशत अधिक लोगों में संक्रमण देखा गया है। वहीं कोरोना मृत्यु दर 0.08 प्रतिशत रही। नतीजों में शहरी स्लम क्षेत्रों में स्थिति अधिक गंभीर और चिंताजनक है क्योंकि संक्रमण तेजी से फैलता है।
बलराम भार्गव ने बताया कि यह अध्ययन मई के महीने में किया गया था और इस तरह के और सर्वे किए जाने हैं। राज्यों को भी इस तरह के सर्वे करने को कहा गया है।