कोलकाता। कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोमवार से देश भर में अनलॉक वन के पहले चरण की शुरुआत के साथ ही कोलकाता हवाई अड्डे पर विमानों की संख्या बढ़ा दी गई है।
हवाई अड्डे के निदेशक कौशिक भट्टाचार्य ने बताया कि आज से हवाई अड्डे पर 80 विमान उतरेंगे और इतनी ही संख्या में विमान उड़ान भरेंगे। गत 28 मई से कोलकाता हवाई अड्डे पर हवाई जहाजों का परिचालन शुरू हुआ था। उसके बाद पिछले 4 दिनों में क्रमशः 11, 11, 17 और 19 विमानों ने उड़ान भरी थी। अब यह संख्या बढ़ाकर सीधे 160 की जा रही है। माना जा रहा है कि इससे हजारों यात्री रोज आएंगे और जाएंगे।
उन्होंने बताया कि दमदम हवाई अड्डे से नियमित तौर पर कम से कम 500 विमान उड़ान भरते हैं लेकिन फिलहाल कोरोना संक्रमण की वजह से केवल 160 विमान ही उड़ान भरेंगे। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य जांच की भी अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। हवाई अड्डे पर एकांतवास केंद्र (क्वॉरेंटाइन सेंटर) बनाया गया है ताकि किसी यात्री में अगर कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखते हैं तो उसे तुरंत एकांतवास में ले जाया जा सके।