पटना: पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने पटना में प्रदर्शन किया है। पार्टी के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद सड़क पर उतरे हैं। उन्होंने साइकल चलाकर पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज सुबह पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया। सुबह साढ़े नौ बजे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास से पटना का डाकबंगला चौराहे तक साइकिल चलाकर बढ़ी कीमत का विरोध किया।

तेजस्वी ने साइकल चलाकर जताया विरोध
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुटी हैं, वहीं आरजेडी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस बार लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर विरोध जताया और साइकिल मार्च निकाला। तेजस्वी के साथ उनके भाई तेजप्रताप यादव भी साईकिल मार्च में उनके साथ थे। इसके अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता भी साईकिल मार्च के जरिये सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version