वॉशिंगटन: राष्ट्रपति रामनाथ कोविद और पीएम नरेंद्र मोदी के लिए सुपरजेट ‘एयर इंडिया वन’ अमेरिका में बनकर तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा जमीन के साथ अब हवा में भी अभेद्य होने जा रही है।
माना जा रहा है कि इसी महीने एयर इंडिया वन विमान को भारत को सौंप दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के इस ‘सुपर जेट’ में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह से सुरक्षा उपाय किए गए हैं। यह एक तरह से हवा में ‘उड़ते किले’ की तरह से है। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ले जाने के लिए एयर इंडिया के दो बिल्कुल नए बोइंग 777-300 विमान को पिछले दिनों खरीदा गया था। इस विमान में सुरक्षा के लिहाज से अब काफी बदलाव किए गए। भारत ने देसी ‘एयरफोर्स वन’ के लिए अमेरिका के साथ 1,300 करोड़ रुपये की डील की थी। इसके तहत दो सेल्फ प्रोटेक्शन सूट खरीदे गए हैं। इन सूट को एयर इंडिया वन विमानों में लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दो में से एक विमान बनकर तैयार हो गया है और उसकी टेस्टिंग की जा रही है।
Previous Articleनिसर्ग तूफान से लड़ने के लिए मुंबई पूरी तरह तैयार
Next Article रामकृपाल कंस्ट्रक्शन के दफ्तर में एनआइए का छापा
Related Posts
Add A Comment