17 जून को भी बातचीत का सिलसिला रहेगा जारी
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 21 राज्यों के सीएम एवं केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16-17 जून को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे। इसमें कोरोना संकट पर चर्चा की जायेगी। साथ ही राज्यों के वर्तमान हालत पर चर्चा होगी। देश में कोरोना वायरस संक्रमण में आयी तेजी के बाद प्रधानमंत्री का यह संवाद अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 और 17 जून को बातचीत करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण के ताजा हालात की जानकारी लेंगे। महामारी की रोकथाम के लिए किये जा रहे उपायों और लॉकडाउन अनलॉक की अद्यतन स्थिति पर भी चर्चा करेंगे। आने वाले दिनों में कोरोना से जंग के उपायों और तैयारियों के बारे में जानेंगे। बता दें कि राज्य में हाल के दिनों में प्रवासी कामगारों के आगमन के बाद कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच आर्थिक गतिविधियां बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने कई तरह की बंदिशें खत्म कर दी हैं। साथ ही एक-दो दिनों में कई और बंदिशें खत्म होनेवाली हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version