जिले के सेंधवा में पुलिस ने गुटखा पाउच से भरे एक ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह ट्रक कर्नाटक से आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस ने रविवार सुबह एक ट्रक को पकड़ा है। यह ट्रक कर्नाटक से आया था और बड़वानी जा रहा था। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी, तो उसमें गुटखा पाउच की बोरियां पाई गईं। इसके बाद पुलिस ने ट्रक के दस्तावेज जांचे। ट्रक के ड्राइवर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि ट्रक से सेंधवा में भी एक प्रतिष्ठान पर 60 बोरियां उतारी गई हैं। इसके बाद ट्रक माल खाली करने बड़वानी जा रहा था। पुलिस ने ट्रक और उसमें रखा गुटखा पाउच जब्त कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है।