मुंबई । पुणे में स्थित सोमवार पेठ इलाके में पुलिसकर्मी संजय बनसोड़े ने आत्महत्या कर लिया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही विश्रामबाग पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दादा साहेब चुडाप्पा घटनास्थल पर पहुंचे । संजय बनसोड़ की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार संजय बनसोड़े विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में कार्यरत थे। शनिवार को ड्युटी कर वह अपने घर आए थे। घर पर उनकी पत्नी मायके गई थी और मां भी अपनी बेटी के यहां गई थी। रविवार को सुबह मां बार-बार फोन कर संजय बनसोड़े से संपर्क करना चाहती थी। लेकिन जब संजय का फोन पर संपर्क नहीं हो सका तो उसने पड़ोसी को फोन किया। इसके बाद पड़ोसियों ने घर का दरवाजा तोड़ा तो संजय की लाश पंखे से लटकते मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।