नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाला मामले को लेकर राज्य सरकार की नीतियों और योजनाओं पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि यह हो ही नहीं सकता कि सरकार की नाक के नीचे घोटाले का पूरा खाका तैयार होता रहे और सरकार अनजान रहे। सिस्टम में बैठे लोगों की सांठगांठ से ही यह संभव हो सका है, ऐसे में सरकार को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए युवाओं को जवाब देना होगा।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि लाखों युवाओं ने परीक्षा दी। लाखों ने नौकरी की आस लगाई। लाखों ने साल भर इंतजार किया। लेकिन उन्हें मिला क्या सिर्फ धोखा। आखिर सरकार उनकी मेहनत और उम्मीदों के साथ क्यों खिलवाड़ कर रही है। योगी सरकार को परीक्षा में शामिल हुए मेहनती छात्रों व सफल हुए लोगों को जवाब देना होगा कि अब उनके भविष्य का क्या होगा।

इस दौरान प्रियंका ने सरकारी तंत्र की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नाक के नीचे ये महाघोटाला सिस्टम में बैठे लोगों की सांठगांठ से हुआ है। बहुत पहले से यह साजिश रची गई, जिसे दबाने का काम किया गया। आज जब इसका सच सामने आया तो सरकार बगले झांकने में लगी है।

छात्रों के धोखा होने के बात कहते हुए प्रिंयका गांधी ने कहा कि भले ही सरकार दावे करती रहे कि उसने युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए कई फैसले किए हैं लेकिन हकीकत यह है कि अनियमितता के जरिए सिर्फ अयोग्य लोगों को लाभ मिला है। जबकि सरकार की अनदेखी की वजह से एमए-बीएड की डिग्री लिए युवा मजदूरी एवं अन्य कार्य कर अपनी जीविका चलाने को मजबूर हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version