रांची। रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर राजद और युवा राजद के संयुक्त तत्वावधान में केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। कोल ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया में राज्य सरकार की अनदेखी का आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की नजर राज्य की जमीन एवं भू-संपदा पर गड़ी है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने वैश्विक कोरोना महामारी संकट काल को भी अवसर मे बदलने की बात की थी, लेकिन इस बात का अंदाजा किसी को नहीं था कि जब पूरी दुनिया में आर्थिक गतिविधियां ठप हंै, तब ऐसे समय मे कोल ब्लॉक नीलामी की जायेगी। युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि कोयला खनन का मसला सिर्फ केंद्र का विषय नहीं है, इसमें राज्य की सहमति भी जरूरी है।
कोल ब्लॉक नीलामी की प्रक्रिया को स्थगित किया जाना चाहिए। पुतला दहन कार्यक्रम में राजेश यादव, विजय राम, गौरी शंकर यादव, इम्तियाज हुसैन अंसारी, इरफान अंसारी, सतरूपा पांडेय, सुनील पटेल, राजेश रोशन, कमलेश यादव, अब्दुल गफ़्फार अंसारी, अर्जुन यादव, स्मिता लकड़ा, गायत्री देवी, रेशमी पिंगुवा, दिनेश कुमार, ओम प्रकाश, अमित जयसवाल, शौकत अंसारी, जफीर खान, मंतोष यादव, ममता कुजूर, राहुल यादव, सोनल यादव, फैजल हक, शशि यादव, अर्चना, संतोष सोनी, काजल कुमारी, राजकुमार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई
रांची। राजद के पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं। मौके पर पुलिस ने व्यवस्था को संभालने की कोशिश की और कार्यकर्ताओं को नियमों का पालन करने को कहा, तो वे पुलिस से ही भिड़ गये। पहले तो कोतवाली पुलिस के जवानों के साथ बहस की गयी, फिर धक्का-मुक्की भी हुई। इतना ही नहीं, मौके पर कोतवाली थाना के डीएसपी और अन्य अधिकारी पहुंचे, तो राजद कार्यकर्ताओं ने धक्कामुक्की करनेवाले जवानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई की मांग को लेकर वे वहीं धरना पर बैठ गये। फिर पुलिस अधिकारियों के समझाने पर वे बड़ी मुश्किल से माने।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version