नई दिल्‍ली: सप्‍ताह के चौथे कारोबार दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों लाल निशान में ट्रेंड कर रहे हैं।

खबर लिखे जाने तक बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 112.72 अंक और 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 34,134.33 के स्‍तर पर और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज एनएसई का निफ्टी भी 28.65 अंक और 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 10,087.50 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा।

कारोबार के दौरान निफ्टी पर प्रमुख 11 में से 8 इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं, जबकि फार्मा इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा गिरावट है। वहीं, बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में आधा फीसदी से ज्यादा गिरावट दिख रहा है। इसके साथ ही ऑटो, मेटल और रियल्टी में आधा फीसदी से ज्यादा गिरावट है, जबकि एफएमसीजी में हल्की तेजी है।

इसके अलावा सेंसेक्स के 30 शेयर में से 12 शेयर हरे निशान में हैं। इंडसइंड बैंक में 6 फीसदी तेजी है। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज आटो, आईटीसी, एचसीएल टेक और एचयूएल टॉप गेनर्स हैं. जबकि सनफार्मा, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, टाटा स्टील, टाइटन और एनटीपीसी आज के टॉप लूजर्स दिख रहे हैं।

उल्‍लेखनी है कि इसके पहले बुधवार को सेंसेक्स 290 अंक मजबूत होकर बंद हुआ था। डाउ जोंस बुधवार को 282 अंक कमजोर होकर बंद हुआ, जबकि नैसडेक पहली बार 10 हजार के पार बंद हुआ। वहीं, एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version