केंद्रीय गृहमंत्री ने उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से हुए लोगों के निधन पर गहरा दु:ख जताया है। शुक्रवार को एक ट्वीट में उन्होंने कहा है, ‘तेज बारिश और बिजली गिरने के कारण उत्तर प्रदेश और बिहार में कई लोगों के निधन से मैं अत्यंत दुखी हूं।’
गृहमंत्री ने यह भी कहा कि दोनों राज्यों में राहत कार्य पूरी तेजी से चल रहा है। उन्होंने इस आपदा से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना की है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भारी बारिश और बिजली गिरने से उत्तर प्रदेश में 19 और बिहार में 97 लोगों को मौत हो गई। इसे लेकर बिहार सरकार ने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा भी की है।