कोरोना संकट के बीच चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस पार्टी के नेता लगातार केंद्र से सवाल करने में लगे हैं कि वो नेपाल तथा चीन के साथ विवाद पर स्थिति स्पष्ट करें। इस क्रम में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि सरकार को देश की जनता के समक्ष यह सच बताना चाहिए कि नेपाल द्वारा भारत माता की सरजमीं को अपने नक्शे में शामिल करने का क्या औचित्य है? अगर नेपाल इस पर संविधानिक संशोधन पारित करता है तो क्या स्थिति और नहीं उलझेगी?

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंहजी, अगर विपक्षी पार्टियों के चुनाव चिन्हों को नीचा दिखाने की कवायद खत्म हो जाए तो राष्ट्रहित की ओर भी आपका ध्यान दिलाना चाहेंगे। उन्होंने पूछा कि कृपया बताएं कि नेपाल किस आधार पर भारतीय सरजमीं को अपने नक्शे में शामिल बताने में लगा है।

एक अन्य ट्वीट में सुरजेवाला ने लिखा है, “जब कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा भारत मातृभूमि का अभिन्न अंग है तो एक मित्र देश नेपाल इस पर अपना हक क्यों जता रहा है? जब नेपाल सविंधानिक संशोधन पारित कर देगा तो क्या स्थिति और नहीं उलझेगी? आप राष्ट्रहित की रक्षा के बारे में क्या कर रहे है?”

उल्लेखनीय है कि सीमा विवाद के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बीच भी ट्विटर पर शायराना अंदाज में नोक-झोंक हुई। इस बीच सुरजेवाला ने भी शायरी के जरिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, “आदरणीय राजनाथ जी, सवाल पूछो तो सवाल पूछते हैं, हुकूमत वाले अब जुबान पूछते हैं, कुछ बाजुए ताक़त तो आज़माइए जनाब, हम हिंदुस्तान हैं, लाल आंख का अंजाम पूछते हैं।”

उन्होंने कहा कि जो भी सवाल कांग्रेस पार्टी उठा रही है, उसका जवाब समस्त भारतवासी चाहते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version