धनबाद : जिला प्रशासन एवं फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर चप्पल बैंक बनाने का जो सपना देखा था वह साकार हुआ।
एसडीओ राज महश्वरम ने सोमवार को चप्पल बैंक का शुभारंभ किया। मौके पर एसडीओ ने कहा कि लॉक डाउन के कारण धनबाद में कोई भी भूखा ना रहे कार्यक्रम शुरू किया गया था। कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद नागरिक, बाहर से आने वाले श्रमिकों को दो वक्त का भोजन लगातार प्राप्त होता रहा। इस क्रम में देखा गया कि भीषण गर्मी में भी बहुत से पुरुष, महिला, बच्चे खाली पैर सड़कों पर घूम रहे हैं।इसमें स्पेशल ट्रेन से आने वाले श्रमिक भी शामिल थे। उनको खाली पैर घूमते देख चप्पल बैंक की स्थापना करने का विचार आया। इसके बाद जिला चेंबर व अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर चप्पल बैंक बनाने का निर्णय लिया गया। आज वह सपना साकार हुआ। उन्होंने कहा कि धनबाद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कोई भी खाली पैर नहीं घूमेगा, का संकल्प साकार होना एवं जरूरतमंदों को चप्पल उपलब्ध कराना गौरव की बात है।
फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष चेतन गोयनका ने कहा कि 500 जोड़ी चप्पल का वितरण किया गया है। आगे भी यह कार्य जारी रहेगा, इस अवसर पर अजय नारायण लाल, विजय शर्मा, संजय माकन, प्रमोद गोयल व अन्य शामिल थे।