देवघर । देवघर में पिछले पांच दिनों में 4 हत्याएं हुई और चार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा भी कर दिया। देवघर पुलिस को आज बड़ी सफलता तब हाथ लगी जब आकाश यादव उर्फ राजा के पांच हत्यारों में से चार की गिरफ्तारी कर ली गई ।
घटना 2 दिन पूर्व की है। जब आकाश यादव को इन पांच अपराधियों ने पहले अपहरण कर लिया और उसके बाद सारवां थाना क्षेत्र के एक जंगल में ले जाकर हत्या कर दी थी।
देवघर एसपी पांडे ने कहा है कि आकाश यादव का काफी पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है। जबकि हत्या करने वाले पांच लोगों का बैकग्राउंड भी अपराध से जुड़ा हुआ है। और इनमें से कई जेल भी जा चुके हैं। पुलिस ने सौरभ श्रृंगारी, सौनु नरोने,आकाश कुंजिल्वार और सागर मिश्रा को गिरफ्तार किया है। ये सभी 19 और 20 साल के युवक हैं। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल,5 मोबाइल 2 जिंदा कारतूस ओर 2 मोटरसाइकिल बरामद किया है देवघर पुलिस फरार एक अन्य युवक की तलाश में छापेमारी कर रही है