हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बाजार सुबह खुला तो हरे निशान में लेकिन, कारोबार के अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए हैं।
कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 128.84 अंक और 0.38 फीसदी लुढ़कर 33,980.70 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 32.45 अंक और 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 10,029.10 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में निफ्टी पर प्रमुख 11 में 7 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। वहीं, बैंक, फाइनेंशियल इंडेक्स में 2.5 फीसदी से ज्यादा कमजोरी रही, जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स 3 फीसदी टूटा है। इसके साथ ही रियल्टी इंडेक्स में करीब 2 फीसदी गिरावट रही है। इसके अलावा फार्मा इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है, जबकि आईटी इंडेक्स 2 फीसदी के रीब मजबूत हुआ है. एफएमसीजी और आटो इंडेक्स में भी तेजी रही।
वहीं, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं, जबकि 16 में गिरावट रही। टेक महिंद्रा में आज 5 फीसदी तेजी रही है, जबकि सनफार्मा, एयरटेल, एचसीएल टेक, पावरग्रिड और आरआईएल टॉप गेनर्स रहे। वहीं, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर्स रहे।
गौरतलब है कि इसके पहले शेयर बाजार लगातार 6 दिन मजबूत होकर बंद हुए थे। अर्थव्यवस्था खुलने के बीच निवेशकों का सेंटीमेंट बदल रहा है। इससे एक दिन पहले डाउ जोंस 527 अंक मजबूत होकर बंद हुआ। वहीं, आज एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार रहा है।