नई दिल्‍ली । दिग्‍गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन सुनील भारती मित्तल की कंपनी भारती एयरटेल में 2 अरब डॉलर का निवेश कर सकती है। सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि अमेजन इस निवेश के लिए भारती एयरटेल से बातचीत  कर रही है। हालांकि, इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अभी ये वार्ता शुरुआती चरण में है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यदि ये सौदा होता है तो अमेजन की भारती एयरटेल में करीब 5 फीसदी हिस्सेदारी होगी। हालांकि, यह एयरटेल के शेयरों की उस वक्त की कीमतों पर निर्भर करेगा। गौरतलब है कि भारती एयरटेल देश की तीसरी सबसे बड़ी निजी टेलीकॉम कंपनी है। इस समय इसके 30 करोड़ ग्राहक हैं।

गौरतलब है कि अमेजन और भारती के बीच ये बातचीत ऐसे समय में हो रही है, जब ग्लोबल कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल यूनिट जियो प्‍लेटफॉर्म्‍स पर भारी दांव लगा रही हैं। रिलायंस की डिजिटल कंपनी जियो ने हाल के दिनों में फेसबुक, केकेआर और अन्य कंपनियों से 10 अरब डॉलर जुटाए हैं। दरअसल जियो, भारती एयरेटल टेलकॉम की प्रतिद्वंद्वी कंपनी है।

उल्‍लेखनीय है कि बीएसई के संवदेदी सूचकांक सेंसेक्‍स पर कारोबार के आखिरी समय में भारती एयरटेल के शेयरों में करीब 6 फीसदी का उछाल देखा गया। हालांकि, टेलीकॉम कंपनी के शेयर 3.89 फीसदी तेजी के साथ 583.25 रुपये पर बंद हुए। दरअसल अमेजन के लिए भारत एक महत्वपूर्ण बाजार है। अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए अमेजन ने भारत में 6.5 अरब डॉलर का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version