सिरोही। आबूरोड की रीको थाना पुलिस ने शुक्रवार रात एक स्लीपर बस की सीटों के नीचे छिपाई गई साढ़े पांच लाख रुपये बाजार कीमत की 103 पेटी अलग-अलग ब्रांड की राजस्थान निर्मित शराब जब्त कर बस के चालक को गिरफ्तार किया। गुजरात में शराबबंदी होने के कारण तस्कर शराब की तस्करी के नए-नए तरीके आजमा रहे हैं। स्लीपर बस की सीटों के नीचे शराब छिपाकर ले जाने का यह इलाके में पहला मामला है।
एसपी कल्याणमल मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रीको पुलिस थानाधिकारी राणसिंह सोढ़ा, मावल चौकी प्रभारी देवाराम मीणा की अगुवाई में कांस्टेबल भवानीसिंह एवं राजूदान की टीम ने मावल पुलिस चौकी पर नाकाबंदी की थी।
इस दौरान आबूरोड की ओर से गुजरात की तरफ जा रही बस को रुकवाकर मध्यप्रदेश के मिहोना हाल सूरत गुजरात निवासी बस चालक संतोष कुमार पुत्र छोटूलाल से पूछताछ की गई तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने बस की तलाशी ली तो सीटों के नीचे से अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब की बोतलें मिली। बस में करीब 16 यात्री सवार थे, जिन्हें दूसरी बस से भेजा गया।
पुलिस के अनुसार पुलिस को चकमा देने के लिए स्लीपर सीट के नीचे की ओर केबिन बनाकर उसमें शराब की बोतलें रखी गई थी तथा उसके बाद उस पर लकड़ी की प्लाई रखने के बाद स्लीपर सीट बिछाई गई थी। संदेह होने पर जांच की गई तो तलाशी के दौरान सीटों के नीचे से बोतलों की आवाज आई। इस पर एक स्लीपर सीट को खोला गया तो उसमें शराब की बोतलें बरामद हुई। सभी 30 सीटों के नीचे केबिन में से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। पूछताछ में गिरफ्तार बस चालक संतोष कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के चलते वह लंबे समय से घर बैठा था।