धनबाद । बाघमारा प्रखंड अंतर्गत बड़की बौआ में लॉक डाउन के दौरान ईट भट्टे में फंसे लगभग डेढ़ सौ श्रमिकों को विधायक मथुरा प्रसाद महतो के योगदान से घर भिजवाया गया। विधायक श्री महतो ने सभी प्रवासी श्रमिकों को बस पर बिठाकर बिहार के जमुई जिला उनके पैतृक गांव सड़क मार्ग से भेजा। श्रमिकों में घर जाने की खुशी का ठिकाना नहीं था। जाते-जाते सभी प्रवासी श्रमिकों ने श्री महतो को धन्यवाद दिया।
मौके पर मुख्य रूप से बाघमारा बीडीओ , पार्टी के जिला सचिव पवन महतो, बसंत महतो के अलावा झामुमों के कार्यकर्ता शामिल थे।