एक तरफ राज्य के विधायक रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर कोरोना महामारी और अम्फन त्रासदी के बाद बने हालातों में भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं। लगातार तृणमूल विधायकों को यह कहते सुना जा सकता है कि भाजपा राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी बार-बार विरोधी दलों से राजनीति ना करने का आह्वान कर रही हैं और यह कह रही हैं कि विपत्ति की इस घड़ी में वे सरकार के साथ खड़े हों। इसी बीच हुगली जिले के श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा सोमवार देर रात किए गए ट्वीट ने राज्य का राजनीतिक पारा बढ़ा दिया है। कल्याण में अपने टि्वटर पर एक फटा हुआ बैनर डाला है। इस बैनर के एक हिस्से पर प्रधानमंत्री दिख रहे हैं जबकि दूसरा हिस्सा पूरी तरह फट गया है। कल्याण ने अपने ट्वीट में बांग्ला में लिखा है ‘बेचे आचेन मोदी जी, उड़े गालों सब प्रतिश्रुति’ अर्थात मोदी जी अभी भी बचे हुए हैं लेकिन उनके सारे वादे हवा में उड़ गए हैं।
उल्लेखनीय है कि कल्याण बनर्जी इससे पहले भी प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के बारे में अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं।