दुमका । दुमका पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस को ट्रैक्टर चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में कामयाबी मिली है। पुलिस थाना क्षेत्र के चोरी हुई चार ट्रैक्टर, एक बाइक, एक पेंट करने वाला मशीन एवं दस चोर को गिरफ्तार करने में सफल हुई।
इसकी जानकारी मुफस्सिल थाना परिसर में गुरुवार को प्रेसवार्ता कर एसपी अम्बर लकड़ा ने दी। गिरफ्तार अपराधियों में चोरों के गिरोह का सरगना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के असहाना गांव निवासी नवीन कुमार सिंह एवं पत्थरपानी निवासी रहीम अंसारी है।

सस्ते दामों ट्रेक्टर खरीद चोरी छिपे चलाने वालों में जरमुंडी थाना क्षेत्र के कटहारा गांव निवासी जयकांत यादव, रामगढ थाना क्षेत्र के बोरियों गांव निवासी जयकांत मांझी एवं हंसडीहा थाना क्षेत्र के लकड़ाबाँक गांव निवासी दिलीप मांझी शामिल है।
एसपी लकड़ा ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक ट्रेक्टर चोरी की घटना में टीम बना अनुसंधान जारी की। टीम में एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, साइबर डीएसपी श्रीराम समद, थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह सहित अन्य जवानों की टीम ने अनुसंधान शुरू की। चोरों के गिरोह का तार बिहार सहित पड़ोसी राज्य से भी जुड़े है। चोरों द्वारा ट्रेक्टर चोरी कर सस्ते दामों में एक से डेढ लाख में बेचे जाते थे। ट्रेक्टर को पेंट कर कलर चेंज कर और चेचिस नंबर मिटा आस-पास के पत्थर खदान एवं बालू लोड कर परिवहन का काम किया करते थे।
गिरफ्तार अपराधियों में दो का अपराधिक इतिहास रहा है। जिसमे चुनचुन मुफस्सिल एवं रामगढ थाना क्षेत्र के डकैती एवं उत्तम मांझी जामा एवं जरमुंडी थाना क्षेत्र के आर्म्स एक्ट एवं छिनतई के अभियुक्त है।एसपी ने बताया कि मामले में अनुसंधान जारी है। गिरोह के अन्य सदस्य जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे।