New Delhi : अनलॉक 1.0 के तहत गृह मंत्रालय के आदेशों के अनुरूप 8 जून यानी सोमवार से देश के तमाम देवस्थल खोल दिए गए हैं। हालांकि कई प्रमुख मंदिरों को अब भी बंद रखा गया है, लेकिन जो मंदिर खुले हैं..वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग और सावधानियों का ध्यान रखते हुए ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। सोमवार को यूपी के अयोध्या समेत तमाम जिलों में बने देवस्थल खोले गए हैं। इसी क्रम में गोरखपुर में सीएम योगी ने खुद अपने गोरखनाथ मंदिर में दर्शन किया है।
दिल्ली की जामा मस्जिद के दरवाजे खुले
दिल्ली की जामा मस्जिद को एक बार फिर लोगों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि सरकार ने यह निर्देश दिए हैं कि यहां पर सख्ती से सभी नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाए।
अयोध्या के हनुमान गढ़ी में दर्शन शुरू
देवस्थलों के खुलने के साथ ही अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। हनुमान गढ़ी को अयोध्या के प्रमुखतम मंदिरों में जाना जाता है और सामान्य दिनों में यहां हर रोज सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।